“पाकिस्तानियों भारत छोड़ो” नारा के साथ भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली
AJ डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज आक्रोश रैली निकाली गई. रैली डीसी कार्यालय पहुंची जहाँ पाकिस्तानियों भारत छोड़ो के नारे लगे. रैली में मुख्य रूप से सांसद ढूलु महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, पूर्व सिंदरी विधानसभा प्रत्याशी तारा देवी, भाजपा ग्रामीण व शहरी जिला अध्यक्ष समेत तमाम भाजपाई रैली में शामिल हुए.डीसी कार्यालय पहुँचकर भाजपाइयों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद की अगुवाई में डीसी से मिलकर उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा.सांसद ढूलु महतो ने मिडिया से बातचीत में कहा कि वैसे लोग जोकि आतंकी सोच रखते हैं आतंकी संगठनों से जुड़े लोग हैं वैसे लोग बचने नहीं चाहियें. विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि आज का यह राज्यव्यापी आक्रोश रैली है और डीसी से मांग करते हैं कि अवैध रूप से बसे वैसे लोग जोकि पाकिस्तान का समर्थन करते हैं उन्हें भारत से बाहर करें.तारा देवी ने कहा कि भरत में रह रहे पाकिस्तानियों को भारत छोड़ना होगा साथ ही भाजपा उन सभी बंग्लादेशी घुसपेठियो को भारत से खदेड़ेगी.
