धनबाद का लोयाबाद “काले हीरे” की लूट का रिकॉर्ड तोड़ा
AJ डेस्क : छिप छिपाकर दो नंबर का काम करने की कोई मजबूरी लोयाबाद क्षेत्र में नहीं है।व्यस्तम मार्ग और घनी आबादी के समीप भी थेथर की तरह डंके की चोट पर चौबीसों घंटे कोयला चोर काला हीरा की लूट मचाए हुए हैं।यह किसी कोयला क्षेत्र के पुलिस अनुमंडल की कहानी नहीं है बल्कि यह नजारा आपको विधि व्यवस्था के क्षेत्र में देखने को मिल जाती है।
केंदुआ – कतरास मुख्य मार्ग पर लोयाबाद के मदनाडीह पेट्रोल पंप के पीछे बेधड़क अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है।स्थानीय लोगों के लाख विरोध के बावजूद कोयला चोर गिरोह के सेहत पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आया। मदनाडीह पेट्रोल पम्प के पीछे “अक्टूबर” नामक स्थल पर यह अवैध कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।
सूत्र कहते हैं कि कोयला चोरों को जब भी मौका मिला है,वह लूट मचाने से बाज नहीं आए हैं।तात्पर्य यह कि काले हीरे की लूट कोई नई बात नहीं है।वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि वर्तमान दौर में धड़ल्ले से जिस बड़े पैमाने पर कोयला चोरी का काम चल रहा है।पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।लोयाबाद क्षेत्र का इस बार रिकॉर्ड टूट गया है।
सूत्र बताते हैं धनबाद के किसी रसूखदार “सहाय” जी लोयाबाद क्षेत्र में चल रहे लूट के खेल में पूंजी निवेश किए हुए है।सहाय की तरह दो तीन और पूंजीपतियों ने कोयला चोरों को पूंजी उपलब्ध करा रखी है।यानी पर्दे के पीछे से यह रसूखदार अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
(जारी)
