बेटी की शादी के लिए बैंक से पांच लाख रु निकाल घर जा रहे व्यक्ति से लूटपाट,CCTV मे कैद हुए अपराधी
AJ डेस्क : धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे बीसीसीएल कर्मी से पांच लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।पुलिस अपराधियों की धरपकड़ को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है।
डीएसपी विधि व्यवस्था ने बताया कि बीसीसीएल कर्मी के घर से बैंक तक आने के रास्ते में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे।
बता दें कि भुक्तभोगी बीसीसीएलकर्मी पुटकी बलिहारी एरिया में कार्यरत झरिया बोर्रागढ़ निवासी योगेंद्र पासवान अपनी पुत्री की शादी के लिए रकम निकाल कर घर लौट रहे थे। कोयला नगर डीएवी स्कूल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक के हैंडल से रुपए से भरा बैग झपट लिया। घटना की जानकारी योगेंद्र पासवान ने सरायढेला थाना को दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों का चेहरा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दोनों बिहार नंबर की बाइक से कोयला नगर पहुंचे थे। घटना से पूर्व दोनों ने एक दुकान पर खड़े होकर पानी पीया। इसके बाद बैंक में योगेंद्र की रेकी और मौका मिलते ही कांड को अंजाम दे दिया। बाइक चला रहे युवक ने मैरून रंग की टीशर्ट पहन रखी थी जबकि पीछे बैठा युवक काले रंग की शर्ट में था।
