मरने की नौटँकी करने वाला आतंकी अचानक उठ गोली दागने लगा, चार जवान शहीद

AJ डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ के दो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो अफसरों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के एक इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के बाबागुंड इलाके में आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

 

 

इसके बाद दोनों तरफ से भीषण गोलाबारी हुई और दिनभर आतंकी एक मकान में छिपकर लगातार गोलीबारी करते रहे। ताजा जानकारी मिलने तक इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो चुके थे जबकि ऑपरेशन अब भी चालू है।

 

 

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ ने दो आतंकी को ढेर कर दिया और जब वो उसके पास पहुंचे तो उनमें से एक आतंकी जो मरने का नाटक कर रहा था उसने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसकी वजह से सीआरपीएफ के दो जवान और दो जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को गोली लग गई।

 

 

ये भी जानकारी आ रही है कि इस हमले में चार जवान घायल भी हुए हैं। पुलवामा हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवादियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। घाटी में आतंकियों से हर दूसरे दिन मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षाबलों को आदेश है कि पहले आतंकी को सरेंडर करने के लिए बोला जाए और अगर वो ना माने और हमला करे तो उसका जवाब गोली से ही दिया जाए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    78
    Shares
  • 78
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »