(VIDEO) जननी को सम्मान: रक्षा मंत्री ने शहीद की माँ का चरण स्पर्श कर सबको भावुक कर डाला

AJ डेस्क: सच में शहीद के परिजनों के प्रति ऐसा सम्मान तो सिर्फ भारत में ही मुमकिन है और ये आज देश की रक्षा मंत्री सीतारमण ने साबित कर दिया। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद की माँ को भरी सभा में जो सम्मान दिया उसके बारे में किसी ने उम्मीद भी नहीं किया था। आप भी देखें उस अद्भुत दृश्य को-
आज देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें रक्षा मंत्री सीतारमण खुद पहुंची हुई थी। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरिद्वार निशंक, विधायक गणेश जोशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक और शहीद सैनिकों के परिजन भी आए हुए थे।
इस दौरान देश की रक्षा मंत्री का शहीद के परिजन के प्रति व्यवहार देख कर लोग ताली बजाए बिना रह नहीं सके। दरअसल हुआ ये की इस कार्यक्रम में सेना मेडल से सम्मानित शहीद अजीत प्रधान की माँ हेमा कुमारी भी पहुंची हुई थी। उन्हें मंच पर रक्षा मंत्री सीतारमण के स्वागत के लिए बुलाया गया था। वो जैसे ही मंच पर पुष्पगुच्छ लेकर रक्षा मंत्री के पास उनका स्वागत करने पहुंची वैसे ही रक्षा मंत्री सीतारमण ने शहीद अजीत प्रधान की माँ हेमा कुमारी का पाँव छू लिया और उन्हें ही पुष्पगुच्छ देकर उनको सम्मानित कर दिया। ये देख वहाँ मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगें। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने अमर शहीद चिन्ह को नमन किया।
यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!