अपने ही बयान से पलट गईं शीला दीक्षित तो केजरीवाल ने हमला बोल दिया
AJ डेस्क: शीला दीक्षित ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है। शीला दीक्षित ने कहा कि आतंक के खिलाफ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रुख नरेंद्र मोदी जितना कड़ा नहीं था। हालांकि शीला दीक्षित ने अपने बयान से थोड़े ही समय बाद पलट गई और सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने देखा है कि कुछ मीडिया संस्थान एक इंटरव्यू के दौरान दिए गए मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। मैंने कहा है। ऐसा कुछ लोगों को लग सकता है कि मोदी आतंकवाद के खिलाफ सख्त हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह केवल चुनावी हथकंडा से ज्यादा कुछ और नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने यह भी कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमेशा एक चिंता का विषय है और इंदिरा जी कड़े रुख वाली नेता रहीं।’
बता दें कि एक इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने कहा था कि आतंक के खिलाफ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रुख नरेंद्र मोदी जितना कड़ा नहीं था। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने कहा था कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ‘प्रतिक्रिया’, पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ‘मजबूत और दृढ़ नहीं’ थी। हालांकि इसके साथ ही शीला दीक्षित ने यह भी कहा है कि नरेंद्र मोदी के ज्यादातर काम राजनीति से प्रेरित होने के साथ ही राजनीतिक लाभ उठाने के लिए होते हैं।
Sheila Dikshit's admission: Manmohan Singh's response to terror not as strong as Narendra Modi's
Read @ANI story | https://t.co/AGl0gV988T pic.twitter.com/64ZFYUJdWX
— ANI Digital (@ani_digital) March 14, 2019
शीला दीक्षित ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘देखिए, मैं इस बात से सहमत हूं कि मनमोहन सिंह उतने सख्त नहीं थे, जितने वह (मोदी) हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह ये सब राजनीति से प्रेरित होकर कर रहे हैं।’ शीला दीक्षित ने यह बात भारतीय वायुसेना द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित शिविरों पर की गई एयर स्ट्राइक के सवाल पर कही।
उधर, शीला दीक्षित के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘शीला जी का ये बयान वाकई चौंकाने वाला है। भाजपा और कांग्रेस में कुछ तो खिचड़ी पक रही है।’
उधर, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शीला दीक्षित के बयान पर कहा है कि, ‘हम तो पहले से ही कह रहे थे कि इस बार कांग्रेस मोदी जी को दोबारा पीएम बनाने के लिए काम कर रही है।’

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
