VIDEO- भाजपा सांसद ने मर्यादा ताक पर रख राहुल गांधी पर दिया विवादास्पद बयान

AJ डेस्क: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनेता भाषा की मर्यादा को भूलते जा रहे हैं, अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक बयान दिया है। बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के ट्वीट के उपर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इसका बाप तो मर गया बोफोर्स कांड में उसका दाग मिटा नहीं। लगा चुनरी में दाग मिटाऊं कैसे? और ये हमें कह रहे हैं।’ रतन लाल कटारिया के इस आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

 

कटारिया के इस बयान को लेकर काफी लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं खबरों की मानें तो इनके इस बयान को लेकर पार्टी के बीजेपी के कुछ नेता भी नाराज बताए जा रहे हैं। वह इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को लेकर भी मुहावरों के स्टाइल में बयान दे चुके हैं। कटारिया ने अपने बयान में केजरीवाल के लिए कहा था कि न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जो नेता पिछले चुनावों में बीजेपी को लेकर हंस रहे थे वह अब इसी पार्टी में शामिल होना चाहतें हैं।

 

 

यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)

 

 

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अंबाला सीट से रतन लाल कटारिया ने भारी वोटों से जीत दर्ज की थी, हालांकि इस बार पार्टी उन्हें टिकट देने का विचार नहीं बना रही हैं। कटारिया इस बार अपने विवादित बयानों को लेकर बीजेपी के टिकट से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, हालांकि इस बार वह अपनी पत्नी को टिकट दिलाने की मांग कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    30
    Shares
  • 30
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »