VIDEO- दो घण्टे चली मुठभेड़ में एस टी एफ ने तीन कुख्यात अपराधियों को मार गिराया

AJ डेस्क: अपराधियों के पनाहगाह में एसटीएफ की टीम ने शनिवार को घुसकर तीन शातिर अपराधियों का एनकाउंटर कर डाला। मरने वालों में देश का सबसे बड़ा सोना लुटेरा मनीष सिंह भी शामिल है। एसटीएफ ने इन मारे गए अपराधियों के पास से दो AK-47 सहित कई हथियार भी बरामद किये है।

 

 

स्पेसल टास्क फोर्स कम शब्दों में कहे तो एसटीएफ। जिसका काम है समाज में फैले आपराधिक बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकना। शनिवार को भी बिहार में एसटीएफ ने ऐसा ही किया। एक गुप्त सूचना पर एसटीएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ अपराधियों का पनाहगाह कहे जाने वाले वैशाली के राघोपुर में पहुंची। टीम का टारगेट था देश का सबसे बड़ा सोना लुटेरा मनीष सिंह। जो राघोपुर के बहलोलपुर में देश के अलग-अलग हिस्सो से लुटे गए सोना को एक बार फिर खपाने के लिए पहुंचा था।

 

 

यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)

 

 

 

टीम ने टारगेट के छिपने के सटीक ठिकाने लॉक कर कार्रवाई करना शुरू किया। सोना लुटेरा मनीष को इस कार्रवाई की भनक लगते ही उसने अपने दो गुर्गो के साथ AK-47 और राइफल से एसटीएफ की टीम पर हमला बोल दिया। कुछ ही पलों में यह इलाका बारूद की गंध और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। करीब दो घटने तक चली इस भीषण एनकाउंटर के बाद एसटीएफ के जवानों ने शातिर अपराधी मनीष सिंह और उसके दोनों गुर्गो को मार गिराया।

 

 

एसटीएफ जवानों के इस सफल कार्रवाई के पूरा होने के बाद मौके पर जाँच के लिए पहुंचे वैशाली के सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SP) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस कार्रवाई में देश का सबसे बड़ा सोना लुटेरा मनीष सिंह और उसका दो साथी मारा गया है। जबकि यहाँ छिपे तीन और अपराधियों को टीम ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यहाँ से टीम ने 2 AK-47, 1 राइफल और भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किया है। यहाँ हम बता दे कि मारा गया सोना लुटेरा मनीष सुबोध सिंह के लिए काम किया करता था। सुबोध सिंह फिलहाल जेल में बंद है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    47
    Shares
  • 47
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »