अरुणाचल में भाजपा के ही मंत्री और विधायकों ने दिया पार्टी को जोरदार झटका

AJ डेस्क: लोकसभा 2019 चुनाव से पूर्व पूर्वोत्तर में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। मिल रही जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में 6 बीजेपी विधायकों और दो मंत्रियों ने भाजपा का दामन छोड़ मेघालय के सीएम कोनराड संगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) जॉइन कर ली है। बता दें कि अगले महीने राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री कुमार वाई और पर्यटन मंत्री जरकार जमलिन समेत 6 अन्य विधायकों को बीजेपी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद इन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। वहीं वाई ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ‘झूठे वादों’ के बाद बीजेपी ने लोगों की आंखों में अपनी पुरानी चमक खो दी है। वाई ने आगे कहा, हम सिर्फ चुनाव ही नहीं लड़ेंगे बल्कि राज्य में एनपीपी की सरकार भी बनाएंगे।

 

 

8 बीजेपी विधायकों के अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के विधायक और 19 अन्य भाजपा नेताओं ने एनपीपी जॉइन किया है। मालूम हो कि मेघालय में एनपीपी और बीजेपी का गठबंधन है। एनपीपी अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में हैं।

 

 

वहीं एनपीपी के महासचिव थॉमस संगमा ने कहा है, “हम अरुणचल प्रदेश चुनाव में अकेले लड़ेंगे और बुधवार को उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करेंगे।” एनपीपी राज्य ईकाई के प्रवक्ता मुत्चू मीठी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो चुनाव के बाद गठबंधन पर विचार किया जा सकता है। संगमा ने कहा, पार्टी जल्द ही राज्य में लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    33
    Shares
  • 33
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »