भाजपा प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा पुरी से लड़ेंगे चुनाव, तीसरा लिस्ट जारी

AJ डेस्क: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 की अपनी तीसरी लिस्ट भी जारी कर दिया है। जिसके बाद 36 और उम्मीदवारों के नाम का लिस्ट सामने आ गया है। इन 36 उम्मीदवारो में आंध्र प्रदेश के 23, महाराष्ट्र के 06, ओडिशा के 05, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में बीजेपी प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा को भी टिकट दिया गया है, संबित पात्रा ओडिशा के पुरी से चुनावी मैदान में आएंगे और गिरीश बापट को महाराष्ट्र के पुणे से टिकट मिली है।

 

 

इसके साथ ही बीजेपी ने विधनसभा चुनावों के लिए भी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिसमें 51 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश से 22 ओडिशा से और एक उम्मीदवार मेघालय के सेलसेला से बाइ इेलेक्शन के लिए चुनावी मैदान में उतारे हैं।

 

 

 

हम बता दें कि बीजेपी ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दो सूची जारी कर चुकी है। जिसमें एक सूची में 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी जबकि दूसरी सूची में मात्र 1 उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई थी। इस तीसरे लिस्ट के आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी कार्यालय से बाहर निकलते नजर आए।

 

 

मालूम हो कि बीजेपी ने अधिकतर उम्मीदवारों को उनकी पुरानी सीट से ही टिकट दी है, हलांकि कुछ का पत्ता भी कटा है। बीजेपी के बाकी कद्दावरों नताओं की बात करें तो केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को गाजियाबाद, डॉ. महेश शर्मा को नोएडा से और स्मृति ईरानी को अमेठी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और नितिन गडकरी नागपुर से चुनावी मैदान में ताल ठोकते दिखाई देंगे।

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    71
    Shares
  • 71
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »