BHP के पूर्व नेता तोगड़िया ने एक सौ प्रतयाशी उतारने की घोषणा कर भाजपा का टेंशन बढ़ाया

AJ डेस्क: प्रवीण तोगड़िया पीएम मोदी सहित भाजपा के लिए सर दर्द बनते दिख रहे है। दरअसल विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि उनकी नवगठित पार्टी देश भर में करीब 100 लोकसभा सीटों पर चुना लड़ेगी, जिनमें गुजरात की 15 सीटें भी शामिल हैं।

 

 

बता दें कि तोगड़िया ने हाल में हिंदुस्तान निर्माण दल (एचएनडी) पार्टी बनायी है और पार्टी ने 17 वे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने 41 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी, अयोध्या या फिर मथुरा से वह आगामी चुनाव लड़ सकते हैं। मालूम हो की वाराणसी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं और इस बार भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। तोगड़िया ने कहा कि एचएनडी का मुख्य मुद्दा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराना, कृषि उत्पाद के लिये बेहतर मूल्य और कृषि पर केंद्रित रोजगार पैदा करना है।

 

 

तोगडिया ने इससे पूर्व अपने एक बयान में कहा था कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने राम मंदिर मामले में देश के हिन्दुओं का विश्वास तोड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ भी छलावा किया है। जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में तोगडिया ने कहा कि, “मोदी जी मंदिर नहीं बना सकते हैं तो इस्तीफा दे दें। हमें तो देश में राम, किसानों को फसलों का दाम और युवाओं को काम देने वाली सरकार चाहिए थी। इसलिये लोगों ने उन्हें वोट भी दिया था। लेकिन देश को न तो राम मिले, न किसानों को दाम मिला और न ही युवाओं को काम मिला।”

 

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा है कि देश में नई शिक्षा नीति तैयार है। आरएसएस सरकार से शिक्षा नीति तैयार करवा सकती है तो साढ़े चार वर्षों में आरएसएस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राम मंदिर कानून क्यों नहीं बनवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साढ़े चार वर्षो के शासन में 52 हजार किसानों ने आत्महत्याएं की और किसानों पर 12 लाख करोड़ का कर्ज है। इसे दूर क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा केन्द्र में बहुमत की सरकार होने बावजूद किये गये वादों को पूरा नहीं करने के लिए भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    40
    Shares
  • 40
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »