“सपना चौधरी” के कांग्रेस में शामिल होने पर फैंस दे रहे अजीब अजीब प्रतिक्रिया, यहाँ देखें

AJ डेस्क: “सपना चौधरी” नाम तो सुना ही होगा? अरे भाई वही हरियाणवी डांसर और एक्टर जो अपने ठुमके से लोगों को अपना दीवाना बनाती रहती है। इन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है। मोहतरमा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश संगठन मंत्री नरेन्द्र राठी ने विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। लेकिन इनका कांग्रेस में शामिल होना शायद इनके कुछ फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अजीब-अजीब तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है, तो कुछ इनके इस कदम को सही भी ठहरा रहे हैं।
सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर एक यूजर्स ने ट्वीट किया है, ‘अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में स्टैंड अप कॉमेड़ी के साथ लोग स्टेज पर डांस भी देख पाएंगे।’ वहीं कुछ लोग सपना चौधरी को कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस का गलत कदम बता रहे है, लोगों ने कहा है कि यह कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ है।
Sapna Chaudhary joins Congress
Now in Rahul's rally, after stand-up comedy, we will be able to watch some dance performances too. 😂😂#SapnaChaudhary
— Chowkidar Piyush (@PiyushSinghk) March 23, 2019
सपना चौधरी के कुछ फैंस इनको बधाई भी दे रहे हैं कि सपना चौधरी को राजनीति में जाना सही है। सपना चौधरी एक सच्ची देशभक्त नागरिक हैं उन्होंने भले ही स्टेज पर डांस किया हो लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने देश के जवानों के लिए दान भी दिया है। सपना का कांग्रेस में जाना सही कदम है वह देश के लिए कुछ कर सकती हैं।
It's true… She's a patriotic citizen.. has done shows and donated all gains to #IndianArmy.. a good person in a horrible party #SapnaChaudhary
— Dr Aditi 🇮🇳 Chowkidar ✌️🤜 (@aditi3012) March 23, 2019
सपना के कुछ आलोचक उन्हें राजनीति में देखना पसंद नहीं कर रहे हैं, इतना ही नहीं लोग उनके पार्टी में शामिल होने पर उनके गाने में उनका नाम जोड़ते हुए कह रहे हैं, ‘तेरी आंख्या का यो काजल, कांग्रेस में हुआ शामिल, तू सहज सहज पाऊँ धार ले, कहीं थरूर न हो जाये पागल।’
Someone sent this :
तेरी आंख्या का यो काजल, कांग्रेस में हुआ शामिल
तू सहज सहज पाऊँ धार ले, कहीं थरूर न हो जाये पागल 🤣😂#BhaagRahulBhaag #SapnaChaudhary #RahulGandhiFattuHai #MainBhiChowkidar— G D BAKSHI (PARODY) (@GdBakshiJe) March 23, 2019
वहीं सपना चौधरी को लेकर एक खबर यह भी है कि उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के खिलाफ भी वो चुनाव लड़ सकती है। इन दोनों के गानों को भी लोग एक साथ जोड़ते हुए कह रहे हैं, ‘एक तो है तेरी आंख्या का यो काजल और दूसरी किसी शायर की गजल है।’
Popular Dancer from Haryana
Sapna choudhary saysShe will campaign for congress party in every part of India
pic.twitter.com/dswP9RhLxh— Vishwajeet (@nargunduandhra) June 22, 2018
इसके साथ ही एक यूजर्स ने तो ये लिखा कि, ‘नाचने वाली की पार्टी में एक ओर नाच ने वाली जुड़ गई है लोगों को यह ओर मनोरंजन कराएंगी।’ वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से कुछ लोग सपना को पार्टी में शामिल होने की बधाई भी दे रहे हैं।’
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!