अभिनंदन समारोह में पी एन सिंह ने कहा-जीत का पिछला रिकॉर्ड तोडूंगा

AJ डेस्क: तीसरी बार धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीत का हैट्रिक लगाने उतरे पशुपति नाथ सिंह उर्फ भाई जी पूरे उत्साह में है। उन्होंने बातों बातों में ही अपने जीत का संकेत आज दे दिया। उन्होंने कहा, ‘आज तक मैंने जितनी बार चुनाव लड़ा, हर बार जीत के साथ-साथ जीत का अंतर भी बढ़ता गया।’
धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह को पुनः धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर रविवार को धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के तरफ से उनका अभिनन्दन समारोह मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी के साथ-साथ मिठाइयां बाटी और भाई जी को पुष्पगुच्छ तथा माला पहना उनका स्वागत किया गया।
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पशुपतिनाथ सिंह ने तीसरी बार भाजपा का धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी आलाकमान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक विश्वास के साथ पार्टी आलाकमान ने मुझे एक बार पुनः धनबाद लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। धनबाद ने मुझे हमेशा खूब प्यार, आशीर्वाद दिया है। मुझे विश्वास है धनबाद की जनता इस बार भी मुझे हर बार की ही तरह इस बार भी वैसा ही अपना प्यार और आशीर्वाद देगी।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की शक्ति 2014 की तुलना में 2019 में काफी बढ़ चुकी है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से भाजपा 2019 की लोकसभा चुनाव में धनबाद सहित पूरे देश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। वहीं भाई जी को तीसरी बार धनबाद लोकसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता भी काफी जोश में दिखें। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद पशुपतिनाथ सिंह 2 लाख 29 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीते थे, इस बार भाई जी 5 लाख मतों के अंतर से जीतेंगे।
अभिनन्दन समारोह में धनबाद भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झारखण्ड प्रान्त भाजपा की प्रदेश मंत्री प्रो. सरिता श्रीवास्तव, झारखण्ड भाजपा के प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला महामंत्री संजय झा, जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून, भाजपा नेता हरि प्रकाश लाटा, जिला परिषद अध्यक्ष रॉबिन गोराई, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थसारथी, मुकेश पांडे सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थीय थे।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!