VIDEO- टिकट को लेकर राम टहल समर्थकों का हंगामा, घेराव (यहाँ देखें वीडियो)

AJ डेस्क: जिसका डर था अब वही हो रहा है। दरअसल भाजपा में सीट बंटवारे के नए शोध का साइड इफेक्ट दिखने लगा हैं। इसकी एक बानगी रविवार को झारखण्ड की राजधानी रांची में देखने को मिला। यहाँ भाजपा सांसद रामटहल चौधरी के टिकट कटने की आशंका से नाराज समर्थकों ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि प्रदेश भाजपा कार्यालय का घेराव भी किया।
रविवार को बीजेपी सांसद रामटहल चौधरी को इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट नही मिलने की असंका पर उनके समर्थक आज भड़क गए। उन्होंने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर रांची स्थित बीजेपी कार्यलय का घेराव किया और जम कर नारेबाजी भी की। उनका साफ शब्दो में कहना था कि अगर रामटहल चौधरी को पार्टी टिकट नही देती है तो वे इसका जम कर विरोध करेंगे। इतना ही नहीं जरुरत पड़ी तो मतदान को भी बाधित करेंगे।
यहाँ देखें वीडियो (VIDEO)
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!