अन्नपूर्णा भाजपा में शामिल, राजद ने किया निष्कासित

AJ डेस्क: कल से जो चर्चा पूरे प्रदेश में छाई हुई थी उसपर आज मुहर लग गई। दरअसल झारखण्ड में आरजेडी की कद्दावर नेता अन्नपूर्णा देवी सोमवार को रांची में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई। अब चर्चा है कि अन्नपूर्णा देवी भाजपा के टिकट पर कोडरमा से चुनाव लड़ सकती है।
लोकसभा चुनाव आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। झारखण्ड में भी आज ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल आरजेडी की कद्दावार नेता अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें कोडरमा से लोकसभा उम्मीदवार बना सकती हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही थी कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल होने वाली है। लेकिन मीडिया में उनका भी बयान आया था कि वो आरजेडी छोड़ कहीं नहीं जा रही हैं। इसके बाद कल यानि रविवार देर रात मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर जाने की खबरों ने भी तूल पकड़ा। अंततः आज तमाम तरह की अटकलों पर अन्नपूर्णा देवी ने विराम लगाते हुए वे बीजेपी में शामिल हो गई।
इसके बाद आरजेडी ने अन्नपूर्णा देवी को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित भी कर दिया। हम बता दें कि आरजेडी के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान भी अन्नुपूर्ण देवी के साथ रांची में सीएम रघुवर दास के समक्ष बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!