फिल्म “PM NRENDRA MODI” के भूत का भय, अब चुनाव आयोग भी देखेगा मूवी

AJ डेस्क: कांग्रेस इन दिनों बॉलीवुड के एक फिल्म से काफी डरी हुई है। फिल्म का कास्टिंग देख कांग्रेस के ललाट पर डर और चिंता की लकीरें भी खिंच गई है। फिल्म इसी 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है सो पार्टी पूरी तरह घबराई हुई भी है। अपनी परेशानियों और डर को दूर करने के लिए कांग्रेस ने देश के चुनाव आयोग से मदद की गुहार लगाई है। कांग्रेस ने अपनी गुहार में कहा है कि इस फिल्म को आम चुनाव के खत्म होने तक किसी भी हालात में रिलीज होने न दिया जाए। अब आप फिल्म का नाम तो जरूर जानना चाह रहे होंगे। तो फिल्म का नाम है ‘PM Narendra Modi’। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक।
वहीं दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस पर सुनवाई करते हुए फिल्म के प्रोमो दिखाने पर नोटिस जारी कर दिया है। चुनाव आयोग इस शिकायत पर विचार करेगी। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी है। तो मांग की गई है कि चुनाव खत्म होने तक फिल्म पर रोक लगाई जाए। साथ ही फिल्म के प्रोमो भी ना दिखाए जाएं।
बता दें कि देशभपर में लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल से हो रहे है। 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने हैं। देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है। ऐसे में शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के प्रोमो दिखाने और फिल्म रिलीज करने का मतलब है कि आचार संहिता का उल्लघन किया जाना। इस कारण फिल्म पर चुनाव के आखिरी चरण तक रोक लगाई जाए।
इसके साथ ही अपनी शिकायत में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि इस फिल्म के तीन निर्माता और एक्टर बीजेपी पार्टी में शामिल हैं। तो वहीं फिल्म पीएम मोदी के निर्देशक बाइब्रेंट गुजरात अभियान का हिस्सा भी रह चुके हैं। कांग्रेस के मुताबिक यह एक तरीके से लोकसभा चुनाव को जहन में रखते हुए बीजेपी का प्रचार करना है, जो हर तरह से आचार संहिता के नियमों का उल्लघंन करना है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!