PNB परिसर में ही शातिरों ने एक ग्राहक का डेढ़ लाख टपाया, जाँच जारी

AJ डेस्क: यदि आप पैसे जमा करने बैंक गए है और यदि आपने अपनी गाढ़ी कमाई किसी थैले या बैग में रखा है तो जरा सावधान रहें। क्योंकि आपकी गाढ़ी कमाई को लूटने वाले लुटेरे इन दिनों बैंक के अंदर ही एक ग्राहक की शक्ल में घूम रहे होते है और क्या पता आपके आगे-पीछे या बगल में मौजूद इंसान ही आपकी रकम पे गिद्ध दृष्टि डाले हुए हो। मंगलवार को एक ऐसा ही मामला देखने में आया है। जहाँ बैंक में रूपए जमा कराने गए एक सख्श के झोले को अपराधी ने ब्लेड से काट कर डेढ़ लाख रूपए उड़ा लिए और सख्श को पता भी नहीं चला। मामला झारखण्ड के धनबाद का है।

 

 

जानकारी के अनुसार पुराना बाजार रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बैंक मोड़ शाखा में कुंदन कुमार साहू नामक एक व्यक्ति झोले में 1 लाख 80 हजार रुपया लेकर बैंक में जमा कराने पहुंचा था। पीड़ित सख्श के मुताबिक वो रुपया लेकर बैंक में ही था लेकिन अचानक जब उसने रुपया जमा कराने के लिए थैले में झांका तो थैला किसी ब्लेड से काट दिया गया था और उसमे रखे डेढ़ लाख रूपए निकाल लिए गए थे।

 

 

पीड़ित ने बताया कि उसने इसकी जानकारी तत्काल बैंक शाखा प्रबंधक को दी। मेन गेट पर गार्ड भी नहीं था। उसने बैंक प्रबंधक से अपराधी को पकड़ने के लिए मेन गेट को लॉक करने कीआग्रह की लेकिन प्रबंधक ने उसकी एक न सुनी। अंततः पीड़ित हार कर बैंक से थाना पहुँचा। जहां उसने मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »