VIDEO- पाक का “मनोवल” चौकी ध्वस्त, यहीं से नापाक कर रहा था गोलीबारी

AJ डेस्क: पाकिस्तानी सेना जिस चौकी से लगातार भारतीय क्षेत्र में आम लोगों को निशाना बना रहा था। भारत ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पार मनोवल में पाकिस्तान की उसी चौकी को ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्‍तान सेना संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करते हुए अपनी इसी चौकी से भारतीय क्षेत्र में लगातार गोलाबारी कर रही थी, जिसमें बड़ी संख्‍या में आम नागरिक भी हताहत हो रहे थे।

 

 

नियंत्रण रेखा के पार मनोवल पोस्‍ट से पाकिस्‍तान सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रही थी और आम नागरिकों को निशाना बना रही थी। पाकिस्‍तान की ओर से हुई गोलाबारी में गुरुवार को भी 3 लोग घायल हुए थे, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। पाकिस्‍तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करते हुए की गई गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने नियंत्रण रेखा के पार उसकी मनोवल चौकी को ही ध्‍वस्‍त कर दिया।

 

 

वीडियो (VIDEO)

 

पाकिस्‍तान ने इस सप्‍ताह की शुरुआत में पुंछ व राजौरी जिले में भी संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करते हुए गोलाबारी की थी, जिसमें बीएसएफ जवान शहीद हो गए थे। इसमें 5 साल की एक बच्‍ची सहित तीन लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की कई चौकियां नष्‍ट कर दी थी। पाकिस्‍तान सेना की ओर से भारतीय कार्रवाई में 3 जवानों के मारे जाने की बात कही गई, जबकि भारतीय रक्षा सूत्रों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान की सात चौकियां तबाह कर दीं। वहीं पाकिस्‍तान की ओर से लगातार होने वाली गोलाबारी का देखते हुए नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में सभी स्‍कूल एहतियातन बंद कर दिए गए थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    10
    Shares
  • 10
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »