VIDEO- केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी ने कार्यपालिका और न्यायपालिका को दे दी नसीहत (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: बिहार के बक्सर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपने तेवर और बयानबाजी की कला को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। भाजपा प्रत्याशी ने आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन और मीडिया पर भड़ास निकाला ही। उन्होंने न्यायालय को भी कठघरे में खड़ा करने में परहेज नहीं किया। यहाँ हम आपकों अपने दबंग चौबे बाबा की तीन अलग-अलग वीडियो दिखाने जा रहे है। जिसमें अपने दबंग बाबा प्रशासन, मीडिया और न्याय पालिका पर बरसते दिखाई देंगे। उम्मीद है आपकों अपने चौबे बाबा का यह वीडियो पसंद आएगा।
पहले वीडियो में अपने चौबे बाबा अपने उसी पुराने दबंग स्टाइल में पुलिस और प्रशासन को धमकी देते नजर आए। उन्होंने कहा, प्रशासन या पुलिस गलती से भी एनडीए के किसी कार्यकर्ता से भिड़ने की कोशिश की तो ये पुलिस और प्रशासन को बहुत महंगा पड़ेगा।
यहाँ बता दें कि पिछले दिनों एक रैली के दौरान अपने बाबा ने आदर्श आचार संहिता का जमकर उलंघन किया था। जिसके एवज में पुलिस प्रशासन ने दबंग बाबा सहित अन्य के खिलाफ अचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज के किया है। जिससे देश भर में अपने चौबे बाबा की काफी किरकिरी हुई है। जिससे आहत बाबा अपनी सभाओं में जनता को सफाई देते फिर रहे है।
अब दूसरे वीडियो की बात करें तो इसमें आप चौबे बाबा को नसीहत देते पाएंगे। दरअसल बाबा मीडियो को नसीहत देते हुए यहाँ कहते है, ‘मीडिया देश का चौथा स्तंभ है। जिस कारण उसे वही दिखाना चाहिए जो सही है।क्योंकि मीडिया जो दिखता है पूरा देश वही देखता और पढता है।’ दरअसल पिछले दिनों बक्सर में हुए अचार संहिता उलंघन मामले में जिस तरह से बाबा ने प्रशासन के लोगों मंत्री जी के व्यवहार को मीडिया ने दिखाया उसी के एवज में बाबा मीडिया को नसीहत देते घूम रहे है।
अपने चौबे बाबा ने मंच से पुलिस और प्रशासन को धमकी और मीडिया को नसीहत देने के बाद न्यायालय व्यवस्था पर अपनी भड़ास निकालना शुरू किया। दबंग बाबा ने कहा, ‘मैं न्यायालय का सम्मान करता हूँ। लेकिन जिस तरह से न्यायालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है वह किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने न्यायालय के अंदर माननीय न्यायाधीश के नाक नीचे लोग पैसों का लेन देन करते है। उन्होंने आगे कहा हमारी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। इसलिए भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी क्यों न हो उसकी जगह सिर्फ जेल में है।
बताते चले की बक्सर के रघुनाथपुर में भारतीय जनता पार्टी ने विजय संकल्प सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें भाग लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे और के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम के दौरान मंच से भाषण देते हुए चौबे बाबा ने अपनी ‘मन की भड़ास’ जनता और मीडिया के सामने निकाला।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!