VIDEO- मैं हर हाल में चुनाव लड़ूंगा: सिद्धार्थ गौतम
AJ डेस्क: मुझपे कहीं से किसी का कोई प्रेशर नहीं है। मैं हर हाल में चुनाव लड़ रहा हूँ। हाँ, मैं अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगा। किसी के काम में ताक-झांक नहीं करना है मुझे। यहां दो गठबंधन के प्रत्याशी मैदान में हैं तीसरा मैं जनता महागठबन्धन के बल पर चुनावी समर में उतरा हूँ। धनबाद के चर्चित घराने सिंह मेंशन के सिद्धार्थ गौतम ने आज बोकारो में उक्त बातें कही।
धनबाद संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी मैदान से हट जाने या बैठ जाने के लिए उनपे किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं आया है। मैं शुरू से चुनाव लड़ने की बात कह रहा हूँ। किसी कीमत पर नहीं बैठूंगा।
सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि वह सकारात्मक राजनीति पर विश्वास करते हैं। पहले के किसी के भी कार्यकाल पर वह कोई कमेंट नहीं कर सकते। मैं विकास की बात करूंगा।एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पहले सिंह मेंशन का समर्थन किसी और को मिलता था। इस बार सिंह मेंशन खुद चुनाव लड़ रहा है तो सिंह मेंशन का समर्थन सिंह मेंशन को ही मिलेगा। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि वह गठबंधन के प्रत्याशी हैं और मैं जनता गठबंधन का प्रत्याशी हूँ। बता दें कि आज बोकारो में युवा नेता रवि चौबे द्वारा आयोजिय एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सिद्धार्थ गौतम ने मीडिया से बात करते हुए ये सभी बातें कही।
देखें वीडियो-
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
