VIDEO- बेख़ौफ़ अपराधियों ने बक्सर जेल पर गोलियां बरसाई, बाल बाल बच गया गॉर्ड
AJ डेस्क: बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होते जा रहे हैं। छोटी छोटी बातों पर किसी को कहीं भी गोली मार देना तो साधारण बात सी हो गयी है। आज तड़के बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए बक्सर सेंट्रल जेल पर गोलियों की बरसात कर दी।संयोगवश सेंट्रल जेल के गार्ड की जान बच गयी। गोलियों की तड़तड़ाहट से जेल परिसर गूंज उठा। उसके बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से वहां से निकल पड़े।
आज बक्सर के गंगा तट की ओर से एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधी जेल के नजदीक पहुंचे। जेल गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर अपराधियों ने अचानक गोली चलाना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। बक्सर जेल की ये मजबूत दीवार अपराधियों के गोलियां का दाग समेटे इस जघन्य काण्ड का चिल्ला चिल्ला कर बयान कर रही है। जेल के सुरक्षा में तैनात गॉर्ड जब तक मोर्चा सम्भालते, तब तक अपराधी वहां से रफ्फु चक्कर हो चुके थे। इस घटना की पुष्टि जेलर सतीश कुमार सिंह ने भी की है।
देखें वीडियो-
बक्सर सेंट्रल जेल पर मात्र तीन अपराधियो के द्वारा धावा बोलकर गोली चलाने का मकसद क्या था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूत्र बताते हैं कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। जेल प्रशासन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी में जुटा है। घटना की सूचना पाकर जिला के वरीय अधिकारी भी जेल पहुंच मामले की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
