VIDEO- कलेक्टर (डी एम) का भी बुखार उतारना आता है- अश्वनी चौबे
AJ डेस्क: लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी नेता बदजुबानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस कड़ी में बक्सर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे यानि चौबे बाबा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अश्विनी कुमार चौबे कलेक्टर का भी बुखार उतारना जानता है।
दरअसल अश्विनी कुमार चौबे इन दिनों बक्सर संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत वह ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा भी कर रहे हैं। इसी दौरान चौबे बाबा शनिवार को बक्सर सदर प्रखंड के मंझरिया गांव पहुंचे, जहां चौबे बाबा को जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा, जब जनता ने चौबे बाबा से 5 साल का हिसाब मांगा तो बाबा तिलमिला गए और उन्होंने विकास नहीं होने का ठीकरा जिले के कलेक्टर के माथे पर फोड़ दिया। बाबा ने कहा, ‘कलेक्टर का बुखार उतारना भी अश्विनी कुमार चौबे जानता है।’
देखें वीडियो-
जाहिर है चुनाव जीतने के बाद नेता 5 साल तक जनता के प्रतिनिधि और सेवक के रूप में काम करते हैं। इस दौरान जब जनता उनसे असंतुष्ट होती है तो उनके कार्यों का हिसाब भी मांगती है। बहरहाल, जब चुनाव सर पर है ऐसे में जनता को सवाल पूछने का हक भी है और उनका काम भी ।
ऐसे में अगर जनप्रतिनिधि उनके सवालों का जवाब देने के बजाय तिलमिला जाए और विवादित बयान देने लगे तो ऐसे जनप्रतिनिधियों को क्या कहा जाए। भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ऐसे नेताओं में सुमार है जो लगातार विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर बाबा ने विवादित बयान देकर कलेक्टर को ही अपना निशाना बना डाला।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
