अलर्ट: दो दिग्ज्जों के एक ही दिन नामांकन को लेकर प्रशासन चौकस
AJ डेस्क: धनबाद संसदीय सीट पर से अब धीरे धीरे चुनावी धुंध छंटने लगा है। कल यानि सोमवार को वर्तमान सांसद एवम भाजपा के प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह जहां हैट्रिक लगाने के उद्देश्य से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे वहीं कोयलांचल के चर्चित घराने सिंह मेंशन के सिद्धार्थ गौतम इस चुनाव के रास्ते दिल्ली संसद भवन तक की सफल यात्रा पूरी करने के मकसद से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अब तक कोयलांचल में कयास लगाया जा रहा था कि अंतिम क्षणों में सिद्धार्थ चुनावी मैदान से हट जाएंगे।
22 अप्रैल सोमवार का दिन, कोयलांचल वासियों की नजर समाहरणालय की ओर, सिद्धार्थ के काफिला को लेकर अलग अलग जोड़ घटाव, भाजपा समर्थकों और सिंह मेंशन समर्थकों का एक परिसर में जमा होने का काल्पनिक दृश्य वगैरह वगैरह। प्रशासन भी पूरी तरह सचेत, रैली से लेकर रणधीर वर्मा चौक और समाहरणालय तक पैनी नजर रखने की रणनीति। कुल मिलाकर आम अवाम से लेकर खास तक और प्रशासनिक महकमा कल सोमवार को इन दो नामांकन को लेकर अभी से ही अपने अपने कार्य में लग गए हैं।
अनल ज्योति ने भाजपा और सिंह मेंशन खेमा में अलग अलग लोगों से सम्पर्क किया। भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह सोमवार को अपने आवास से सीधे शक्ति मंदिर, हरि मंदिर में पूजा अर्चना कर वहां माथा टेकेंगे। ततपश्चात जिला परिषद मैदान में आयोजित चुनावी सभा में शिरकत करेंगे। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समाहरणालय के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। भाजपा बारह से एक बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने की तमाम प्रक्रिया पूरा करना चाहेगा।
वहीं सिंह मेंशन के सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि वह क्षेत्र के चौमुखी विकास करने की राजनीति करने आए हैं। उनका सोच सकारात्मक है। स्टील गेट स्थित कुंती निवास से सिद्धार्थ गौतम अपने समर्थकों के साथ जुलूस के शक्ल में समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेंगे। कोर्ट कैम्पस से लेकर समाहरणालय तक दोनों प्रत्याशी के समर्थकों का आमना सामना नही होगा, कुछ ऐसी ही प्लानिंग किए जाने की सूचना है। लेकिन जिला प्रशासन किसी भी बिंदु पर चूक नहीं होने देना चाहती है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि एक प्रशासनिक अधिकारी ने दोनों प्रत्याशी के प्रतिनिधियों से लिखवाया है कि एक नामांकन पूरा होने के बाद ही दूसरा प्रत्याशी समाहरणालय पहुंचेगा।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
