“रागिनी” संग भव्य जुलूस निकालने की तैयारी में “संजीव” समर्थक

AJ डेस्क: सिंह मेंशन की पुत्रवधु और झरिया विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह की भाजपा में धमाकेदार “इंट्री” की तैयारी में जुट गए हैं विधायक समर्थक। सिंह मेंशन से रागिनी संग यह काफिला जिला परिषद मैदान तक जाएगा, जहाँ सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास के उपस्थिति में रागिनी सिंह विधिवत भाजपा में शामिल होंगी।

 

 

मेंशन के सूत्रों ने बताया कि कल भाजपा प्रत्याशी पी एन सिंह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भाजपा ने जिला परिषद मैदान में एक चुनावी सभा का आयोजन किया है। इसमें कई विधायक शरीक होंगे ही, सूबे के मुख्यमंत्री रघुबर दास भी सभा को संबोधित करेंगे। इसी मौके पर विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी को विधिवत भाजपा में शामिल कराने की योजना है। मेंशन सूत्रों ने बताया कि रागिनी सिंह एक जुलूस के साथ जिला परिषद मैदान तक जाएँगी। जुलूस को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है। जुलूस में दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन शामिल होंगे और भारी तादाद में संजीव समर्थक होंगे। रागिनी सिंह के साथ विधायक समर्थक भाजपा प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह के नामांकन पत्र दाखिल कराने में रहेंगे ही, उसके बाद यह सब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी समर में कूद पड़ेंगे।

 

 

धनबाद का स्टील गेट सरायढेला सोमवार को अजूबा घटना का गवाह भी बनेगा। स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह के “सिंह मेंशन” और “कुंती निवास” से कल दो अलग-अलग जुलूस निकल सकते हैं। संजीव समर्थक भाजपा के बैनर तले जुलूस निकाल सकते हैं तो विधायक संजीव सिंह के अनुज सिद्धार्थ गौतम कुंती निवास से अपने समर्थकों के साथ बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने समाहरणालय जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »