VIDEO- GRP के जवानों की नारकीय जिंदगी से दुःखित DY SP बड़ा कदम उठाने से भी नहीं चुकेंगे

AJ डेस्क: जानते है…धनबाद जीआरपी के तमाम सुरक्षा कर्मी है न खुले में शौच करते है। इतना ही नहीं बैरक की कमी के कारण जवान टूटे-फूटे शौचालय में ही सोते भी है। अब तो यहाँ की स्थिति असहनीय हो गई है। तभी तो यहाँ के नारकीय हालात को देख अपनी पहली पोस्टिंग में धनबाद आए जीआरपी के डीएसपी मोहम्मद साजिद ने कहा है कि ऐसी स्थिति को देख मन करता है कि अपना इस्तीफा देकर यहाँ से चला जाऊ। क्योंकि जब मैं अपने जवानों की परेशानियों को दूर नहीं कर पा रहा तो आम जनता की दिक्कतें मैं कैसे दूर कर पाउँगा।

 

 

अब आप के मन में चल रहा होगा की देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार इतने सारे शौचालय बना रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दे रही है और हम है कि ऐसे आरोप लगा रहे है। तो यहाँ बता दे की हम यहाँ कोई सुनी सुनाई बातें नहीं कह रहे है। हमने जो देखा और जो सुना वहीं हम अपने शब्दों में यहाँ बयां कर रहे है। अगर इतने से भी आपकों विश्वास न हो रहा हो तो चलिए आपकों भी हम वो दृश्य दिखा देतें है-

 

 

देखें वीडियो-

 

अब तो आपकों हमारी बातो पर अवस्य ही यकीन हो गया होगा। बता दें कि अब हालात इतने असहनीय हो चुके है कि धनबाद जीआरपी के डीएसपी मोहम्मद साजिद इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए भावुक हो उठे। इस दौरान उन्होंने कहा-

 

‘पुरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है लेकिन यहाँ उसका असर नहीं दिखता है। पुरे देश में उज्ज्वला योजना चल रहा है लेकिन हमारे पुलिस कर्मी किस तरह से कोयले की भट्ठी पर खाना बनाने को विवस है आपने देख ही लिया है। यहाँ पर पुलिस कर्मियों को एक अदद बेड तक मुहैया नहीं है। जबकि धनबाद रेल मंडल सबसे ज्यादा कमाऊ रेल मंडल में शुमार है। ऐसा नहीं है कि इस विषय पर रेल अधिकारियों से हम नहीं मिले है। मैं, एसपी साहब सभी रेल अधिकारियों से मिलकर इस हालत से उन्हें अवगत करा चुके है। चिट्ठी-पत्रि भी इस सिलसिले में कई बार की गई है लेकिन स्थिति में अबतक कोई सुधार नहीं हो सका। मैं पूरी तरह नीरस हो चुका हूँ। यह मेरी पहली पोस्टिंग है। लेकिन ऐसी स्थिति को देख मैं सोचता हूँ कि नौकरी में रहने का कोई मतलब ही नहीं बनता। जब पुलिस होकर मैं खुद के सहकर्मियों की परेशानियों को दूर नहीं कर सकता तो में आम जनता की परेशानियों को कैसे दूर कर पाउँगा।’

 

 

देखें वीडियो-

 

तो सुना आपने डीएसपी साहब क्या कह रहे है। अब मैं इस खबर पर कोई लम्बा-चौड़ा लेख लिखने नहीं जा रहा। इस गंभीर मामले को बिना किसी लाग लपेट के जस का तस हमने आप सबो के सामने रख दिया है। अब इस मामले के जवाबदेह विभाग और अधिकारियों के ऊपर है कि वो इस मामले को देखने के बाद कितनी गंभीरता दिखाते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »