भौरां काण्ड: LB और कुम्भनाथ गए जेल, आउट सोर्सिंग कम्पनी के हैं मालिक
AJ डेस्क: धनबाद के भौरां में कल घटित गोलीबारी, आगजनी, तोड़ -फोड़ की घटना के मुख्य कर्ता-कारक देव प्रभा आउट सोर्सिंग कम्पनी के मालिक एल बी सिंह और उनके अनुज कुम्भनाथ सिंह आज जेल चले गए।
धनबाद का भौरां सोमवार को रणक्षेत्र बन चुका था। वहां अघोषित कर्फ्यू की हालात बन गयी थी। गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र गूंज उठा था तो दर्जनों वाहन में आगजनी होने के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं फ़ैल गया था। पुलिस की चहल कदमी और बाजार की बन्दी ने कर्फ्यू सा नजारा पैदा कर दिया था। गोलीबारी में एक ग्रामीण जख्मी हो गया था तो आगजनी में कम्पनी की करोड़ों की सम्पति स्वाहा हो गयी।

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देव प्रभा आउट सोर्सिंग कम्पनी के एल बी सिंह को हिरासत में ले लिया। सोमवार को कुम्भनाथ पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस एल बी सिंह से राजगंज थाना में लगातार पूछताछ करती रही। देर रात बड़े ही नाटकीय ढंग से कुम्भनाथ सिंह की भी गिरफ्तारी हो गयी। धनबाद के पुलिस अधीक्षक (सिटी) पीयूष पांडे ने फोन पर अनल ज्योति से एल बी सिंह और कुम्भ नाथ सिंह के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। उसी के अनुसार आगे भी कार्रवाई होगी।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
