तांडव: व्यापारी को गोली मार बाइकर्स ने थैला लूटा, नहीं हुई मृतक की पहचान
AJ डेस्क: कोयलांचल में एक बार फिर अपराधी तांडव शुरू कर चुके हैं। दिन दहाड़े, भीड़ वाले इलाके में भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने में भी बदमाशों को डर नहीं लग रहा। आज जी टी रोड पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से उसका थैला छीन लुटेरों ने व्यापारी को गोली मार दिया। व्यापारी की मृत्यु हो चुकी है।
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में जी टी रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने पहले तो टेम्पू में बैठे एक व्यक्ति से उसका बैग छीन लिया और फिर उक्त व्यापारी को गोली मार दी। सार्वजनिक स्थल पर घटना को अंजाम देकर अपराधी वहां से आराम से चलते बने। स्थानीय लोगों ने जख्मी को PMCH पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और न ही लुटे गए रूपये का पता चल सका है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
