VIDEO- आंधी में भी जमे रहे श्रोता तो “सिद्धू” ने मोदी पर जमकर बोला हमला

AJ डेस्क: आज नवजोत सिंह सिंधु बोकारो आए थे। यहाँ उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। क्या आपने उनका ये भाषण सुना। नहीं। तो यहाँ सुन लीजिए। कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिधु का ये भाषण सुन कर आपके ठहाके न निकल गए तो बोलिए गा। सिधु ने आज अपने चिर परिचित अंदाज में अपने भाषण को शायराना अंदाज देकर पीएम मोदी पर एक के बाद एक अनगिनत वार तो किया ही उन्होंने शायद पहली बार मंच पर पीएम मोदी की मिमिक्री भी की। जिसपर समर्थकों ने जमकर ताली ठोका।

 

 

क्रिकेट से भाजपा और भाजपा से कांग्रेस में आए धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद का अकेलापन दूर करने और उनके समर्थन में राजनीतिक बयार बहाने उन्ही के नक़्शे कदम पर चल कर कांग्रेस का दामन थामने वाले नवजोत सिंह सिधु आज बोकारो के मजदुर मैदान पहुंचे थे। यहाँ वो अपने पुराने क्रिकेट व भाजपा के साथी कीर्ति आजाद को मंच पर पाकर एक अलग ही जोश में दिखें। जो उनके आज के भाषण में भी साफ़ साफ़ झलक रहा था।

 

 

अपने पूर्व घोषित चुनावी सभा को संबोधित करने यहाँ पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिधु ने अपने शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए और ठोको ताली भी कहा। अपने भाषण के दौरान नवजोत सिंह सिधु ने क्या क्या कहा यहाँ देखीए-

 

 

“नरेंद्र मोदी, इतिहास दो चीजो के लिए जाना जाएगा, नवजवानों के लिए पकौड़ा योजना और अमीरों के लिए भगौड़ा योजना।”

 

-सिधु ने पीएम मोदी पर जात पात का आरोप लगाते हुए कहा, “न मंदिर की बात हो, न मस्जिद की बात हो, प्रजा बेरोजगार है, पहले निवाले की बात हो, किसानों की पगड़ी की बात हो, महिलाओं के सम्मान की बात हो।”

 

-बहनों भाइयों और बरेली में झुमका गिरने की बात कह सिधु ने नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने की भी कोशिश की।

 

-मोदी का नारा “न खाऊंगा और न खाने दूंगा’ पर सिधु ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘ मोदी ने जमकर खाया और अडानी को जमाकर खिलाया।”

 

-सिधु ने कहा, “दम है तो सत्य सुनो नरेंद्र दामोदर दास मोदी, तुम आए थे गंगा के लाल बनके और जाओगे राफेल के दलाल बनके।”

 

 

देखें वीडियो-

 

कांग्रेस स्टार प्रचारक बने पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिधु ने नरेंद्र मोदी पर आरोपो का सिलसिला जारी रखते हुए कहा-

 

 

“पहले चौकीदार कहता था जागते रहो…, अब इन अमीरों (नीरव, माल्या) के हाथों में पैसे देकर कहता है भागते रहो…।”

 

-सेना पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सिधु ने कहा, “सुना है सरहदों पर तनाव है, जरा पता करो क्या चुनाव है।”

 

 

देखें वीडियो-

 

हम बता दे की इस चुनावी सभा से पूर्व आई आंधी-तूफ़ान में यहाँ का सारा टेंट उखड गया था, कुर्सियां भी इधर-उधर बिखर गई थी। जिसके बाद यहाँ चुनावी भाषण सुनने आई भीड़ यहाँ से लगभग जा चुकी थी। लेकिन जैसे ही हवा और तूफ़ान थमी सिधु का विशेष यान मजदुर मैदान में लैंड किया और उसके साथ ही उन्हें सुनने वालों की भीड़ पुनः यहाँ जुट गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »