18 वर्ष बाद कोई वोट मांगने पहुंचा इन गांव में, जहां सिद्धार्थ के लिए चला जन सम्पर्क अभियान
AJ डेस्क: धनबाद लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धार्थ गौतम के समर्थकों ने आज बोकारो के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जन सम्पर्क अभियान चलाया।सिद्धार्थ समर्थकों ने ऐसे गांव का भी दौरा कर वोट माँगा, जहां कई वर्षों से कोई भी नेता गया ही नहीं है।
बोकारो के युवा नेता कुमार रवि चौबे अपने समर्थकों के साथ सुदूर ग्रामीण इलाका में जन सम्पर्क अभियान चलाया। इन्होंने ग्रामीण मतदाताओं की बात सुनी और उनसे सिद्धार्थ गौतम को वोट देने की अपील की। बोकारो के सोनाबड़, केंदुआडी, बंघगोरा, भागा बाजार, घटिपाली, मोहन डीह, विक्रमडीह, डुगरी गोरा, जाला, राधानगर, श्यामपुर गांव में इस टीम ने दौरा कर वोट माँगा।

इस दौरान सिद्धार्थ समर्थकों ने विक्रमडीह, डुगरी गोरा का जब दौरा किया तो वहां के ग्रामीणों ने बताया कि 18 वर्ष पहले समरेश दा उनके गांव में आये थे, उसके बाद आज सिद्धार्थ के लिए कोई वोट मांगने यहां आया है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
