VIDEO- जोश से लबरेज: यशोदा 13 सौ किलोमीटर की दूरी तय कर धनबाद पहुंची सिर्फ वोट डालने
AJ डेस्क: मतदान को लेकर उरी फिल्म का ‘हाउ इज द जोश’ फील करना हो तो धनबाद आइये। यहाँ आपकों एक फर्स्ट टाइम वोटर मिलेगी, यशोदा दुबे, इनसे बात करते ही आप जोश वाली फिलिंग से भर उठेंगे। मतदान के प्रति इनके जोश को इसी बात से समझा जा सकता है कि ये अपना मत का प्रयोग करने के लिए बुलेट (बाइक) चला नोएडा से धनबाद पहुँच गई। इतना ही नहीं इन 13 सौ किलोमीटर के सफर में इन्होंने लोगों को पुरे रास्ते मतदान के प्रति जागरूक करने का भी काम किया।
पिंक टी शर्ट और स्काई जीन्स पहन मतदाताओं की लाइन में खड़ी ये महिला यशोदा दुबे है। ये अब ‘बुलेट रानी’ के नाम से यहाँ पहचानी जाने लगी है। दरअसल यशोदा पहली बार अपना मतदान कर रही है और इस मतदान के लिए ये नोएडा से बुलेट चला कर धनबाद के सिंदरी स्थित अपने बूथ तक पहुंची है। इतना ही नहीं मतदान के प्रति इनके अंदर कितना जोश भरा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इन्होंने अपने मतदान के प्रयोग के लिए बुलेट से न सिर्फ 13 सौ किलोमीटर का दुर्गम सफर तय किया बल्कि पूरे रास्ते रुक कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी करती रही।
बुलेट रानी के नाम से मशहूर हो चुकी यशोदा सिंदरी के रोड़ा बांध में अपने माता-पिता के साथ रहती है। फिलहाल ये नोएडा में अपनी इंजीनियरींग की पढ़ाई कर रही है। यशोदा ने बताया कि “मैने आज फर्स्ट टाइम वोट किया। मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है और स्पेसली मैं यहाँ मोदी जी के लिए वोट करने आई हूँ। क्योंकि उन्होंने देश के लिए जो कुछ किया वो असाधारण है। साथ ही मैंने नोएडा से धनबाद तक के अपने सफर में रुक-रुक कर लोगों को ये भी समझाती रही की मतदान उनके और देश के लिए कितना जरुरी है। इसलिए वो मतदान जरूर करें।
देखें वीडियो-
बता दें कि धनबाद संसदीय सीट के लिए सुबह से ही यहाँ के कुल 2378 बूथों पर मतदान जारी है। भीषण गर्मी के बावजूद लोग अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर जा रहे है और अपने मत का प्रयोग कर रहे है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
