कूप निर्माण के लिए आया विस्फोटक अचानक फट पड़ा, चार की मौत
AJ डेस्क: मतदान के बीच गिरिडीह से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहाँ एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ है। जिसमें 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया पंचायत स्थित पंदनाटांड़ गांव की है।
जानकारी के अनुसार यहाँ कूप निर्माण के लिए मोटरसाइकिल से विस्फोटक लाया गया था। मोटरसाइकिल से जब लाए गए विस्फोटक को नीचे उतारा जा रहा था तभी अचानक से विस्फोटक फट पड़ा और आस पास की जगह को अपने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में जब्बार मियां, उनकी पत्नी और बच्चा सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जाँच कर रही है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
