VIDEO- आग की लपटें, जलती ओमिनी, वाहन से अधजला निकला प्रेमी और एक पत्र, मामले को बना गया रहस्यमय
AJ डेस्क: झारखण्ड की राजधानी रांची में दिन दहाड़े सड़क किनारे आज एक मारुती वैन धु-धु कर जल गई। लोगों ने उस जलती कार से एक लड़के को जिंदा बाहर निकाला जो उस आग में झुलस गया था लेकिन अपने पाँव पर खड़ा था। वहां से एक पत्र भी मिला है जो प्यार, हवस और हत्या सहित कई सवालों की तरफ इशारा कर रहा है।
पहले जरा इस जलती कार को देखिये जो सड़क किनारे धु-धु कर जल रही है। अब जरा इस जलती कर से जिंदा बाहर निकले इस सख्श पर गौर फरमाइये। बुरी तरह से झुलसा यह युवक देखिये किस तरह से अपने शरीर से जल कर शरीर में चिपके कपड़े को खींच कर खुद से अलग कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह एक प्रेमी है जो अपनी प्रेमिका को इस कार में जिन्दा जलाना चाहता था लेकिन इनकी इस हसरत पर पानी फिर गया और ये खुद उस आग में झुलस गया। लोगों ने किसी तरह इसे जिन्दा बचा तो लिया। लेकिन इस दौरान इसके साथ इस कार में जिन्दा जलने वाली इसकी प्रेमिका रहस्यमय ढंग से यहाँ से कही लापता हो गई।
देखें वीडियो-
चलिए अब हम आपकों यहाँ से मिले उस पत्र का मजनून पढ़ाते हैं जो उस लापता प्रेमिका ने लिखा है- “मैं सुशीला कुमारी। मेरी जिंदगी में एक नन्ही सी जान आई मैं बहुत खुश भी और मैं दुनियां में लाना चाहती हूँ। मैं प्रग्नेंट हूँ। जब मैने दीपक को बताया तो वह बोला की मैं कुछ नहीं जानता हूँ। उसने कहा कि अपनी जान बचाना चाहती हो तो तुम भूल जाओ वरना मार दूंगा। इसके साथ ही पत्र के नीचे कुछ नाम लिखें है जिसमें दीपक साहू, बजरंगा महतो और जयंत गुप्ता शामिल है। इसके साथ ही यहाँ अंग्रेजी में भी एक नाम लिखा है बाबा महतो (Baba Mahto) इसके बाद पत्र में लिखा है मैं सुशीला कुमारी।”

यह पूरा मामला प्यार, सेक्स और धोखा का प्रतीत हो रहा है। लेकिन लड़की का जलती हुई कार से रहस्यमय ढंग से गायब होना, आग लगाने वाले का ही इसमें जल जाना और इस अग्नि काण्ड से बिना जले एक कागज के पत्र का सही सलामत मौकाए वारदात से मिलना कई रहस्यों को जन्म देता है। जिसका खुलासा शायद पुलिसिया जांच के बाद ही संभव है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
