VIDEO- चालीस फीट की ऊंचाई पर हाई वोल्टेज बिजली से सटा रह गया गोपाल, मौत का जिम्मेवार कौन?
AJ डेस्क: चिलचिलाती धूप में एक दो नही चालीस चालीस फीट की ऊंचाई पर बगैर सुरक्षा इंतजाम के पोल पर चढ़कर काम करने वाले मजदूरों में से एक गोपाल की आज दर्दनाक मौत हो गयी। जमीन और आसमान के बीच वह घण्टों लटकता रहा। ठीक इसी तरह गोपाल की मौत के जिम्मेवार की तलाश भी विभाग और ठेकेदार के बीच लटक रहा है।
सरायढेला क्षेत्र में आज यह दर्दनाक घटना घटी। सड़क चौड़ीकरण कार्य में बिजली के खम्बे और तार को नए सिरे से शिफ्ट किया जा रहा है। यह कार्य ठेका प्रणाली में हो रहा है।स्टील गेट के आगे पेट्रोल पंप के समीप यह घटना घटी है। बिजली का पोल और तार शिफ्ट करने का काम करा रहे ठेकेदार ने अनल ज्योति से मोबाइल पर कहा कि उसने शटडाउन लेकर मजदूर (मिस्त्री) को पोल पर चढ़ाया था। वहां सिर्फ जम्फर जोड़ना था। मजदूर गोपाल अभी पोल पर चढ़कर काम कर ही रहा था कि विभाग ने लाइन दे दिया, जिससे हादसा हो गयी।
देखें वीडियो-
अनल ज्योति ने जब ठेकेदार से पूछा कि इतनी ऊंचाई पर पोल पर चढ़कर बिजली का काम करने वाले मजदूर को सुरक्षा की कौन सी सामग्री दी गयी थी तो ठेकेदार कहता है, “पलाश” देकर उसे चढ़ाया गया था। ठेकेदार से जब सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, गलफ्स और शार्ट रड के बारे में पूछा गया तो उसने कोई जवाब देने के बजाय अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
ग्यारह हजार वोल्ट के तार में झुलस कर मजदूर की मौत होने पर घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर निरंजन तिवारी सदल बल घटना स्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। रस्सी के सहारे गोपाल का शव नीचे उतार उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना को लेकर बिजली मिस्त्री और मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
