VIDEO- नेता जी हथियार लहरा रहे थे, फिर भागे पैदल ही, कुछ घण्टे में ही प्रत्याशी की हेकड़ी गुम

AJ डेस्क: राजद के नेता, पूर्व विधायक और बिहार के बक्सर से इस बार लोक सभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने E V M गड़बड़ी की आशंका को नेस्तनाबूद करने के लिए न सिर्फ हथियार चमकाया बल्कि व्यवस्था को होश में लाने की चेतावनी भी दे डाली। फिर कुछ ही देरी के बाद नेता जी पतली गली पकड़कर भागने पर भी विवश हो गए।

 

 

कल मतगणना है। उसके पहले E V M को लेकर वाद विवाद छिड़ा हुआ है। इस नेता जी को लगा कि वह इस मुद्दा को क्यों छोड़ दें। निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस बुला लिया। प्रेस के सामने अपना तेवर और दबंगई भी दिखाना था, सो हाथ में माउजर लेकर बैठ गए नेता जी। हथियार चमकाते हुए उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी जी अगुवाई करें तो मैं लोकतंत्र को बचाने के लिए हथियार उठा चूका हूँ। वह गोली चलाने के लिए तैयार भी हैं। सैकड़ों समर्थक उनके साथ इस कार्य के लिए गोली चलाने को तैयार हैं।

 

 

देखें वीडियो-

 

 

नेताजी के हथियार प्रदर्शन की खबर जैसे ही जिला प्रशासन को लगी। कैमूर के SP ने तत्काल मामले की जाँच का आदेश दे दिया। भभुआ SDM जन्मजेय शुक्ला एवम SDPO अजय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल धमक पड़ी निर्दलीय प्रत्याशी के घर पर। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही नेता जी पतली गली पकड़ खिसक लिए। नेताजी के द्वारा चमकाया जा रहे हथियार को पुलिस तलाश रही है।

देखें वीडियो-

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »