मेमको से निरंकारी चौक तक आवाजाही रहेगा ठप्प, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
AJ डेस्क: गुरुवार को होने वाले मतगणना की अंतिम तैयारी को जिला प्रशासन ने फाइनल टच दे दिया है। इस बार बाजार समिति कैम्पस में वज्र गृह बनाया गया है। कल वहीं वोटों की गिनती भी होगी।
जिला प्रशासन ने वज्र गृह के आस पास का ट्रैफिक रूट भी तैयार कर दिया है तो काउंटिंग हाल से लेकर कैम्पस तक की सुरक्षा की जिम्मेवारी भी अलग अलग अधिकारियों को सौंप दी है। मेमको मोड़ चौक से निरंकारी चौक तक आम जनता के लिए आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है, साथ ही यहाँ पुलिस गश्ती भी चुस्त कर दी गयी है। मतगणना केंद्र के भीतर और कैम्पस की सुरक्षा के लिए सी आर पी एफ, डी ए पी, लाठी बल, महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं मतगणना केंद्र के बाहर असमाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था कर रखी है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
