राष्ट्रीय पर्व का मेला सजा बरवा अड्डा में, 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
AJ डेस्क: राष्ट्रीय पर्व का अंतिम चरण का मेला आज बरवा अड्डा में सज चुका है। कड़ी चौकसी के बीच धनबाद संसदीय क्षेत्र के 12 लाख 48 हजार वोटर्स के निर्णय की गिनती शुरू हो जाएगी। वहीं धनबाद से चुनाव लड़ रहे 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा।
बरवा अड्डा के कृषि बाजार समिति में ब्रज गृह बनाया गया है। मतगणना कर्मी से लेकर मीडिया के लोग और गिनती कार्य से जुड़े अन्य लोग सघन जाँच के बाद ही मतगणना स्थल तक पहुंच पा रहे हैं। बरवा अड्डा कृषि बाजार समिति में मतगणना कर्मी पहुंच चुके हैं और वह मतगणना शुरू करने की तैयारी में लग चुके हैं। आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू हो जाएगा। मतगणना केंद्र के आस पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है ताकि वहां परिंदा भी पर नही मार सके।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
