डीजीपी के स्लोगन का असर नहीं- दारोगा की हरकत से महिला का गर्भ गिरा
AJ डेस्क: किसी ने सच ही कहा है, पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस का नारा जितना भी लगा लें लेकिन पुलिस कभी जनता की दोस्त नहीं हो सकती। बिहार को ही ले लीजिए यहाँ के डीजीपी साहब ने राज्य के तमाम पुलिस कर्मियों को पीपुल्स फ्रेंडली रहने का सख्त हिदायत दे रखा है बावजूद इसके पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार इंसानों वाला होता नहीं दिख रहा है। कल की ही बात है जब एक थाना प्रभारी मोहदय ने एक ग्रभवती महिला जो शिकायत लेकर थाना पहुंची थी उसे ऐसा धक्का दिया की उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत तो हुई ही वो महिला भी आज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

यह मामला खगड़िया जिला के मानसी थाना की है। यहाँ शुक्रवार को पास के ही एक गांव खुटिया की रहने वाली दो माह की गर्भवती महिला रीना कुमारी अपने पड़ोसी की ज्यादती से परेशान होकर थाना में शिकायत करने पहुंची थी। थाने में महिला की भेंट थाना के प्रभारी शिव कुमार यादव से हुई। महिला ने पड़ोसी द्वारा हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए थाना प्रभारी से कहा, ‘उनका पड़ोसी हमेसा उन्हें परेशान किया करता है। कभी कभी तो मारपीट भी करने लगता है और जब इसकी सूचना फोन कर थाना को देने की कोशिश करती है तो थाना में कोई फोन ही नहीं उठता।’

महिला का थाना प्रभारी से ये कहना उसके लिए काल बन गया। थाना प्रभारी अपने आप से बाहर हो गए। थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने चिल्लाते हुए महिला को कहा, “पुलिस कोई बटन नहीं है जो दबाते ही घटना स्थल पर पहुंच जाए।” इसके साथ ही थाना प्रभारी ने महिला को थाना से निकल जाने का आदेश दिया। जब महिला थाना से बाहर नहीं गई तो थाना प्रभारी ने महिला को धक्का देते हुए थाना से बाहर कर दिया। इस दौरान महिला बुरी तरह से जमीन पर गिर पड़ी। महिला के पेट में चोट आने से महिला का थाना में ही रक्तस्राव होने लगा। महिला की तबियत देखते ही देखते गंभीर होने लगी।

आनन्-फानन में महिला के पति मनीष कुमार ने अपनी पत्नी को थाना से उठा कर किसी तरह से अस्पताल में दाखिल किया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक खून बह जाने की वजह से गर्भ में पल रहे बच्चे की तो मौत हो चुकी है महिला की भी हालात काफी गंभीर है। घटना के बाद पीड़ित महिला के परिवार वालों ने इसकी शिकायत जिला के एसपी मीनू कुमारी को दी। जिसके बाद खुद पड़ताल में जुटी एसपी साहिब ने मामले को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए थाना प्रभारी शिव कुमार यादव को तत्काल उनके प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले में आगे जाँच के आदेश दिए है।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
