NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, सविंधान को किया प्रणाम

AJ डेस्क: संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक हो रही है। नवनियुक्त सांसद और अन्य नेता बैठक के लिए पहुंचे हैं। इस बैठक में औपचारिक रूप से नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया है। अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया। जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

 

 

नरेंद्र मोदी 30 मई को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। बैठक के लिए बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और सहयोगी दलों के नेता सेंट्रल हॉल पहुंचे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वहां मौजूद हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल हुए हैं। नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने बैठक में लालकृष्ण आडवाणी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया।

 

 

 

इस मौके पर अमित शाह ने कहा, ‘जिस प्रकार से मोदी जी ने पांच साल शासन चलाया उसको देश की जनता ने स्वीकारा है। देश की जनता ने मोदी एक्सपेरिमेंट को मन से फिर एक बार स्वीकारा है। मोदी जी के आने के बाद जनता को विश्वास हुआ कि अब एक नेता ऐसा आया है जो आतंकवादियों के घर में घुसकर कार्रवाई कर सकता है। 60 के दशक के बाद इस देश के लोकतंत्र को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण इन तीन नासूरों ने डसा हुआ था। हर जनादेश कहीं न कहीं परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति से ग्रसित था। 2019 के जनादेश ने परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को राजनीति से बाहर निकाल दिया है।’

 

 

बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा से दोबारा सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी ने कहा, ‘मोदी जी ने बहुत मेहनत की है और उन्होंने पूरे देश को प्रभावित किया है। मैंने भी जीती हूं, मुझे खुशी है कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ अच्छा काम दिया, यही कारण है कि मैं यहां आई हूं।’

 

अभिनेता से नेता बने और नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सनी देओल एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए पहुंचे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी NDA की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।

 

 

मोदी सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां से उन्होंने 4.79 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मां का आशीर्वाद लेने कल शाम गुजरात जाऊंगा। उसके अगले दिन सुबह मैं काशी में हूंगा और इस महान भूमि के लोगों ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए उनका शुक्रिया अदा करूंगा।’

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »