दुमका नक्सल मुठभेड़: एक जवान शहीद 4 घायल, पाँच नक्सलियों को भी लगी है गोली

AJ डेस्क: झारखंड के दुमका जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है, जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए है। मुठभेड़ दुमका जिले के तालदंगल इलाके के वनक्षेत्र में हुई है। पुलिस को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके में दबिश दी। इसी बीच नक्सलियों ने उन पर गोली चला दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।
इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एसपी वाय एस रमेश ने पांच नक्सिलयों को केवल गोली लगने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि गोली लगने के बाद वे जंगल की ओर भागे है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Superintendent of Police, Y S Ramesh : In an encounter with Naxals in Dumka, 1 jawan has lost his life and 4 others are injured. According to our information 4-5 Naxals have been shot. #Jharkhand pic.twitter.com/f5yjENH6zH
— ANI (@ANI) June 2, 2019
पुलिस के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान गश्त पर थे, तभी रविवार तड़के करीब 3.30 बजे नक्सलियों ने उन पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें पांच नक्सलियों को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले एसएसबी जवान की पहचान नीरज छेत्री के रूप में की गई है, जबकि घायलों में रमेश कुमार राय, सोनू कुमार, सतीश गुर्जर और करण कुमार शामिल हैं।
यह घटना झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी ब्लास्ट के पांच दिन बाद ही हुई है। नक्सलियों ने 209 कोबरा और झारखंड पुलिस को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें 11 जवान घायल हो गए थे।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!