अशोभनीय: ऑन ड्यूटी अधिकारी को कर्मचारी द्वारा “जूता पहनाना” कितना उचित? (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: आज भारत सरकार की नीति आयोग की एक टीम धनबाद पहुंची थी। जिसकी अगुवाई खुद आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार कर रहे थे। जिसकी खबर अनल ज्योति ने आप तमाम पाठकों के सामने रखा भी था। लेकिन अब ‘अनल ज्योति’ उन्ही नीति आयोग की टीम का एक 14 सेकेण्ड का वीडियो आप सभी को यहाँ दिखाने जा रहा है। जो नीति आयोग की टीम का कोयला खदान में उतरने से पहले का है। ये वीडियो फिलहाल अलग-अलग न्यूज़ चैनलों पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
इस वीडियो में आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है। वहीं एक कोयला कर्मचारी उन्हें जूता पहनाता दिख रहा है। ये उस वक्त का वीडियो है जब आयोग की टीम मुनीडीह स्थित कोयला की खदान में उतरने के लिए तैयारी कर रहे थे।
देखें वीडियो-
कुछ दिन पूर्व देश के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सफाई कर्मियों का पाँव पखारते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे देश ही नहीं विदेशो में भी खूब सराहा गया। लेकिन उन्ही के नीचे काम करने वाले सांसद (निशिकांत दुबे) और अधिकारी (डॉ. राजीव कुमार) द्वारा ऐसा व्यवहार कही से भी शोभनीय नहीं लगता।
“अनल ज्योति” अपने सुधि पाठकों की इस मुद्दे पर राय जानना चाहती है। एक कर्मचारी के द्वारा अधिकारी को जूता पहनाया जाना कितना उचित है। आखिर यह परम्परा कब खत्म होगी। आप अपनी राय हमारे व्हाट्सएप्प नंबर पर अवश्य भेजें। हम उसे प्रकाशित भी करेंगे। व्हाट्सएप्प नम्बर- 9431125566 और7979919366
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!