बदमाश कम्पनी के चार शातिर हथियार संग गिरफ्तार, रंगदारी की मांग किए थे

AJ डेस्क: धनबाद पुलिस ने बन्दुक के दम पर व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले चार शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को दो पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा और दो मोबाइल फोन मिला है। लेकिन सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि ये अपराधी खुद के लिए नहीं बल्कि ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के लिए ये रंगदारी वसूला करते थे।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
इन बदमाशों की गिरफ़्तारी भूली ओपी क्षेत्र के समीप पड़ने वाले रेलवे लाइन के पास से की गई है। धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि, ‘गुप्त सूचना मिली थी की भुली ओपी क्षेत्र में चार अपराधी हथियार के साथ घूम रहे है। ये सभी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सुचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाकर भुली ओपी क्षेत्र में छापामारी का निर्देश दिया गया। निर्देश के आलोक में पुलिस टीम ने भुली रेलवे लाइन के पास से चार युवकों को धर दबोचा।’
पुलिसिया पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि ये वासेपुर के ऋतिक खान और प्रिंस खान के आदेश पर इन्होंने बैंक मोड़ के एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी। उसी रकम को व्यवसायी से वसूलने की योजना की बना रहे थे। एसएसपी ने बताया गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल चारो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!