कोयले की कमाई: हवा में तैर रही बारूद की गंध, गोलियों की तड़तड़ाहट, तेतुलमारी हुआ अशांत

AJ डेस्क: काले कोयले की काली किमाई की वजह से धनबाद का बाघमारा क्षेत्र आज एक बार फिर दहल उठा। दो गुटों में झड़प, गोलियों की तड़तड़ाहट और बारूद की गंध ने इस इलाके को एक बार फिर पूरी तरह से अशांत कर दिया। वैसे घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इलाके को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया पर स्थिति अब भी तनाव पूर्ण बनी हुई है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
तेतुलमारी थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल के एरिया 5 कोल डम्प में कोयला उठाव को लेकर पिछले कई दिनों से स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई थी। लेकिन आज यह तनाव एक खूनी झड़प में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि यहाँ दो पक्षो में न सिर्फ झड़प हुई बल्कि कई राउंड गोलियां भी चली। इतना ही नहीं बम के आवाज भी यहाँ सुने गए। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौकाए वारदात से एक खोखा और एक जिन्दा बम बरामद किया है।
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की माने तो यहाँ के विस्थापितों द्वारा रोजगार की मांग को लेकर यहाँ कई दिनों से धरना प्रदर्शन जारी था। जिस वजह से इस लोडिंग पॉइंट पर कोयला उठाव का काम ठप था। इस वजह से दो गुटों में काफी तनाव भी देखा जा रहा था। ये उसी का परिणाम माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस पूरे घटना क्रम पर नाज बनाई हुई है। कोई भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!