VIDEO- खड़ा होकर सम्मान नही दिए जाने पर पूर्व मंत्री के भाई ने दुकानदार को पीटा

AJ डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बिहार के उपाध्यक्ष और पूर्व बिहार मंत्री रेणु देवी के भाई के द्वारा बेतिया जिले में एक मेडिकल शॉप पर एक केमिस्ट के साथ बदतमीजी किए जाने की खबर सामने आ रही है। रेणु देवी के भाई पीनू ने एक मेडिकल शॉप पर उपस्थित केमिस्ट ब्वॉय के साथ हाथापाई की क्योंकि उसने खड़े होकर उन्हें सम्मान नहीं दिया था। इस पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेतिया में रेणु देवी के भाई पीनू के ऊपर हाथापाई करने का आरोप लगा है। इस संबंध में बेतिया एसपी जयंत कांत ने कहा कि इसपर एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। हमने एक चार पहिया वाहन को जब्त किया है जिसे पीड़ित को किडनैप कर कहीं और ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।
देखें वीडियो-
Bettiah Superintendent of Police Jayant Kant: A case has been registered. Victim's family has been provided with police security. We've seized a 4-wheeler that was used to abduct the victim & take him to some other place. #Bihar https://t.co/YzRBimU7nj
— ANI (@ANI) June 6, 2019
Renu Devi on brother Pinu assaulting a chemist in Bettiah: I never encourage wrong behaviour. I've no relation with Pinu, with that house, since many years. We're not on talking terms. Still I'm being dragged. If anyone commits a mistake,he/she should be punished, even if it's me pic.twitter.com/xnP0znEK6j
— ANI (@ANI) June 6, 2019
इस पूरे मामले पर पूर्व बिहार मंत्री रेणु देवी ने कहा कि मैंने कभी भी गलत व्यवहार को प्रेरित नहीं किया है। मेरा कई सालों से पीनू के साथ और उसके घर से कोई रिश्ता नहीं है। हमारे बीच बातचीत भी नहीं होती है फिर भी मुझे इस मामले में घसीटा जा रहा है। अगर कोई गलती करता है कि उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए चाहे वह मैं ही क्यों ना रहूं।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!