SCO की बैठक में कई बार प्रोटोकॉल तोड़ते पाए गए इमरान खान (देखें वीडियो)

AJ डेस्क: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)की बैठक आयोजित की गई है जहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए। यहां पर पाक पीएम इमरान खान ने शिखर सम्मेलन के प्रोटोकॉल की किस तरह से अनदेखी की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गुरुवार को बिश्केक में एससीओ समिट का शुभारंभ समारोह था इस दौरान इमरान खान समिट के रणनीतिक प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए पाए गए।

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समिट हॉल में जब एससीओ सदस्य देशों के प्रमुख एक-एक करके अंदर प्रवेश कर रहे थे तब हॉल में मौजूद अन्य उनके सम्मान में अपनी सीट से उठ खड़े हुए लेकिन इस दौरान वहां मौजूद पीएम इमरान खान अपनी सीट पर ही बैठे रहे।

 

 

जब उन्हें एहसास हुआ कि वे हॉल में अकेले ऐसे हैं जो अपनी सीट पर बैठे हुए हैं, तो वे फौरन उठ खड़े हुए। लेकिन इसके बाद भी सारे नेताओं के वापस अपनी सीट पर बैठने के पहले इमरान खान अपनी सीट पर बैठ गए। यहां एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जिसे वीडियो में देखने पर पता लगता है कि वे अपनी सीट पर उठक-बैठक कर रहे हैं। वीडियो देखकर आपको उनकी मूर्खता पर हंसी आ जाएगी।

 

 

देखें वीडियो-

 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी पीएम इमरान खान इस तरह अंतरराष्ट्रीय बैठकों में प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए हों। इसके पहले भी इसी महीने सऊदी अरब में आयोजित 14वें ओआईसी (OIC) समिट में भी वे डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल तोड़ते हुए नजर आए थे।

 

 

खान यहां सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज के साथ बातचीत कर रहे थे। यहां पर सऊदी किंग का अनुवादक पीएम इमरान खान की बातों को ट्रांसलेट कर रहा था। इस दौरान देखा गया कि उनका अनुवाद खत्म हुए बिना ही इमरान खान वहां से निकल गए। सोशल मीडिया पर इस वाक्ये का भी वीडियो बड़ा वायरल हुआ था जिसमें सऊदी किंग के तिरस्कार के लिए इमरान खान की खूब किरकिरी हुई थी।

 

 

गौरतलब है कि किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित दो दिवसीय एससीओ समिट में पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान समेत एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »