नक्सली हमला: पांच जवानों को मौत के घाट उतार हथियार ले भागे नक्सली
AJ डेस्क: झारखंड के सरायकेला में पुलिस जवानों पर नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 5 पुलिस जवानों को मौत के घाट उतार दिया। हमले में 2 एसआई और 3 कॉन्सटेबल शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक नक्सली, पुलिस के हथियार लेकर फरार हो गए।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
यह घटना तिरोलडीह थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद पुलिसकर्मियों के हथियार भी गायब हैं और एक पुलिसकर्मी लापता है। जानकारी के मुताबिक गश्ती दल की पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला किया गया है।
सीएम रघुवर दास का बयान
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला में नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। दुख की इस घड़ी में समस्त झारखंडवासी और सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ है। राज्य में अंतिम साँसे गिन रहे नक्सलवादियों ने बौखलाहट में घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से राज्य सरकार और सुरक्षाकर्मियों का मनोबल न टूटेगा और न ही विचलित होगा। सरकार कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
