मोदी के सुनामी में सभी बह गए, थैंक्स कि हम सब जिन्दा हैं: सलमान खुर्शीद

AJ डेस्क: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम की लोकप्रियता इतनी थी कि कोई उनके सामने खड़ा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि उनकी सुनामी थी और सबकुछ बह गया। कम से कम हम जिंदा तो हैं। खुर्शीद ने कहा, ‘आज तो हम यही जानते हैं चुनाव हुआ और चुनाव में पीएम की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया। लेकिन एक अच्छी बात थी कि सुनामी आई उसने सबकुछ बहा दिया, लेकिन कम से कम हम जिंदा रहे और आपसे बात तो कर सकते हैं।’

 

 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…

 

जब उनसे पूछा गया कि आप पीएम मोदी की लोकप्रियता को मानते हैं तो उन्होंने कहा, ‘अगर नहीं मानते तो कहना पड़ेगा जो चुनाव हुआ वो गलत हुआ। आपको चुनाव को तो मानना पड़ेगा ना।’

 

 

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सिर्फ 52 सीटें ही जीत सकी। खुर्शीद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से चुनाव लड़े और 55258 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह चौथे स्थान पर आए और उनकी जमानत जब्त हुई। वह 2009 के आम चुनाव में फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। वह फर्रुखाबाद क्षेत्र के हैं। इससे पहले वह फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से 10वीं लोकसभा (1991-1996) के लिए चुने गए थे।

 

 

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1981 में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में स्पेशल ड्यूटी पर एक अधिकारी के रूप में की। यूपीए-2 में खुर्शीद विदेश मंत्री भी रहे। वो कानून और न्याय  और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री भी रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »