धनबाद में 330 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, जल्द होगा सिंडिकेट का खुलासा
AJ डेस्क: धनबाद एसएसपी को मिली गुप्त सूचना ने देश की कोयला राजधानी धनबाद में नशे का कारोबार चलाने वाले नेटवर्क के तीन अहम् गुर्गो को भारी नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कराने में अहम् भूमिका अदा की है। इन जहर के व्यपारियों के पास से 50-100 नहीं बल्कि 3 सौ 30 पुड़िया हेरोइन बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपए आंकी जा रही है। अब पुलिस इस नेटवर्क के हर कड़ी को हथकड़ी लगाने की जुगत में जुटा है।
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाकर TYPE करें analjyoti.com और LIKE के बटन को दबाए…
रविवार को धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने एक प्रेस वार्ता कर मीडिया को इस उपलब्धि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की धनबाद में नशे के कारोबारी एक्टिव हो गए है और वो जल्द ही एक बड़ी डिल करने वाले है। इसके बाद बिना समय गवाए धनबाद Dy.Sp मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अपने खबरियों की सूचना को पूरी तरह से जांचने के बाद टीम ने धनबाद गोल्फ ग्राउंड के पास से तीन लोगों को धरदबोचा। पुलिस ने जब इन तीनों की तलाशी ली तो पुलिस हैरान रह गई।
यही वो लोग थे जो शहर में नशे की एक बड़ी डिल को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने इनके पास से 3 सौ 30 पुड़ियों में राखी 1 सौ 2 ग्राम हेरोइन बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने यहाँ से 2 मोटरसाइकिल, लोहा काटने की मशीन और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस की माने तो इनके पास से बरामद दो मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल चोरी की है।
गिरफ्तार किये गए इन नशे के कारोबारियों से पुलिसिया पूछताछ में जो कुछ पता चला है इसके अनुसार गिरफ्तार शहजाद कुरैशी इस गिरोह का मुख्य सरगना है। पुलिस ने इसके साथ अमित सिंह और शिवजी सिंह को भी गिरफ्तार किया है।मास्टरमाइंड शहजाद फिलहाल सरायढेला इलाके के बीसीसीएल क्वार्टर में रहा करता था। जबकि अमित सिंह जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित हॉस्पिटल कॉलोनी और शिवजी सिंह जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित आर के सिंह कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 4 का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस की माने तो ये सभी अपराध की दुनिया के पुराने खिलाड़ी है। इन सभी पर धनबाद थाना में पहले से ही अपराध के दो अलग-अलग मामले दर्ज है। अब पुलिस इस नेटवर्क के सप्लायर, पर्चेजर सहित चेन को बेचैन करने में जुट गई है।
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!
