BIG BREAKING: “सिंह मेंशन” को “रघुकुल” का तगड़ा झटका
AJ डेस्क: चुनाव के पूर्व ही रघुकुल ने सिंह मेंशन को तगड़ा झटका दे दिया है। कतरास मोड़ स्थित कुंती गुट के जनता मजदूर संघ कार्यालय के लगभग सभी पुराने और मुख्य कर्मचारियों की आज रघुकुल में प्रवेश हो गयी। जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के कर्ताधर्ता के डी पांडेय, अब्दुल करीम अंसारी और के एन सिंह सिंह मेंशन समर्थित जनता मजदूर संघ छोड़कर बच्चा सिंह जनता मजदूर संघ गुट में शामिल हो गए। एन चुनाव के वक्त हुए इस उल्टफेर का असर आगामी चुनाव में दिखना अवश्यभावी हो गया है।
(विस्तृत खबर बस थोड़ी ही देर में, पढ़ते रहें -अनल ज्योति)
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी अपने फेसबुक पेज के ऊपर SEARCH में जाए और TYPE करें analjyoti.com और LIKE का बटन दबाए…
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
